विनोद वर्मा “आज़ाद”
देपालपुर
**********************
एक बहुत ही सुंदर लड़की पर एक लड़के के एकात्म प्यार ने मना करने पर तेजाब फैंक उसका चेहरा झुलसा दिया। वह उस शख्स से प्रश्न पर प्रश्न करती है….. ….!! ……??
एक बहुत सुंदर सी लड़की पर फेंक दिया तेजाब,
सुन्दरता हो गई हवन जिंदगी हो गई बर्बाद।
लड़की लिख रही है उस दुष्ट दरिंदे के लिए,
क्या वो छोड़ सकता है परिजन इस परिंदे के लिए?
व्यंग्य भी है,
अतिप्रेम भी है,
समर्पण भी है,
त्याग-तपस्या भी है।
प्रश्न भी है,
चाहत भी है,
शांति का संदेश भी है,
प्यार का घिनौना रूप भी है।
क्या वह शख्स उसे अपनाएगा,
क्या उसका इंसान अब जाग जाएगा।
पागलपन की हद और गुस्से के सैलाब में दब गई आत्मा,
अंधे ज़ुनून की हद पार कर हो गया सुन्दरता का खात्मा
अब वह चाह रही है दुष्ट से कि बना एक तालाब,
मैं प्यार में डूबने को तैयार हूं भरदे उसमें तेजाब।
अब वो कर रही प्रश्न पर प्रश्न
उसको जीवन मे अपनाने का प्रश्न
उसी की पत्नी बन जीवन जीने का प्रश्न
अगले जन्म में उसकी बेटी बन जन्मने का प्रश्न।
एक माँ-बाप की लाडली की सुंदरता हवन हो गई,
जीवनभर का ज़ख्म और उसकी एक पहल हो गई।
उसे हर एक शख्स को देख-देख खुशी होगी,
लेकिन जब कोई ध्यान न् देगा तो दुखी होगी।
कोई देगा उसका परिचय,
गौर से देख नाक भौ करेंगे अभिनय।
अभिनय देख वह टूट जाएगी,
उसकी आत्मा भी रूठ जाएगी।
ऐसे वक्त पर जब आह निकलती है,
उसी आह से दुष्ट की धृष्टता हिलती है।
ऐसे कपूत को जन्म दिया ये दुनिया कहती है,
जीते जी मर जाती है वह मां
और दर्द वो सहती है।
वह चाहती है कि मैं बेटी बन जन्मु उसके यहाँ,
फिर उससे कोई और प्यार करे बेइन्तहा,
उसके साथ भी हो यही घटना की पुनरावृत्ति,
तब उसे पता चलेगी परिजनो के जीवन की निवृत्ति।
लेखक परिचय :-
नाम – विनोद वर्मा “आज़ाद” सहायक शिक्षक (शासकीय)
एम.फिल.,एम.ए. (हिंदी साहित्य), एल.एल.बी., बी.टी., वैद्य विशारद पीएचडी. अगस्त २०१९ तक हो जाएगी।
निवास – इंदौर जिला मध्यप्रदेश
स्काउट – जिला स्काउटर प्रतिनिधि, ब्लॉक सचिव व नोडल अधिकारी
अध्यक्ष – शिक्षक परिवार, मालव लोकसाहित्य सांस्कृतिक मंच म.प्र.
अन्य व्यवसाय – फोटो & वीडियोग्राफी
गतिविधियां – साहित्य, सांस्कृतिक, सामाजिक क्रीड़ा, धार्मिक एवम समस्त गतिविधियों के साथ लेखन-कहानी, फ़िल्म समीक्षा, कार्यक्रम आयोजन पर सारगर्भित लेखन, मालवी बोली पर लेखन गीत, कविता मुक्तक आदि।
अवार्ड – सीसीआरटी प्रशिक्षित, हैदराबाद (आ.प्र.)
१ –आदर्श संस्कार शाला मथुरा द्वारा “शिक्षा रत्न अवार्ड”
२ –राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान,पीटीएस.इंदौर
३ –भाषा गौरव सम्मान-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना म.प्र. इकाई।
४ –विश्व शिक्षक दिवस सम्मान-शिक्षक सन्दर्भ समूह।
५ –टीचर्स इनोवेटिव अवार्ड (राष्ट्रीय अवार्ड)
६ –नेशनल बिल्डर अवार्ड (हरियाणा)
७ –जिला कलेक्टर इंदौर द्वारा सम्मान।
८ –पत्रिका-समाचार पत्र टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड
९ –जिला पंचायत इंदौर द्वारा सम्मान।
१० –जिला शिक्षण एवम प्रशि क्षण संस्थान इंदौर द्वारा सम्मान।
११ – भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा सम्मान
१२ – लॉयन्स क्लब द्वारा सम्मान
१३ –दैनिक विनय उजाला समाचार पत्र का राज्य स्तरीय सम्मान
१४ –हिंदी साहित्य लेखन पर अम्बेडकर फेलोशिप।
१५ –राज्य कर्मचारी संघ, म.प्र.द्वारा सम्मानित
१६ –शासकीय अधिकारी, कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान।
१७ –रजक मशाल पत्रिका परिषद द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान
१८ – देपालपुर प्रशासन, एसडीएम.द्वारा 15 अगस्त 2018 को सम्मान।
१९ –मालव रत्न अवार्ड,इंदौर
‘धारा’ पत्रिका द्वारा।
२० –श्री गौरीशंकर रामायण मंडल द्वारा सम्मान।
२१ –नगरपरिषद द्वारा सम्मान्
२२ –विवेक विद्यापीठ द्वारा सम्मान
२३ –जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा सम्मान।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…