प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला, (मध्य प्रदेश)
********************
औघड़दानी, हे त्रिपुरारी, तुम प्रामाणिक स्वमेव ।
पशुपति हो तुम, करुणा मूरत, हे देवों के देव।।
श्रावण में जिसने भी पूजा, उसने तुमको पाया।
पूजन से यह मौसम भूषित, शुभ-मंगल है आया।।
कार्तिके़य, गजानन आये, बनकर पुत्र तुम्हारे।
संतों, देवों ने सुख पाया, भक्त करें जयकारे।।
आदिपुरुष तुम, पूरणकर्ता, शिव, शंकर महादेव।
नंदीश्वर तुम, एकलिंग तुम, हो देवों के देव ।।
तुम फलदायी, सबके स्वामी, तुम हो दयानिधान।
जीवन महके हर पल मेरा, दो ऐसा वरदान।।
कष्ट निवारण सबके करते, तुम हो श्री गौरीश।
देते हो भक्तों को हरदम, तुम तो नित आशीष।।
तुम हो स्वामी, अंतर्यामी, केशों में है गंगा।
ध्यान धरा जिसने भी स्वामी, उसका मन हो चंगा।।
तुम अविनाशी, काम के हंता, हर संकट हर लेव।
भोलेबाबा, करूं वंदना, हे देवों के देव।।
तुम त्रिपुरारी, जगकल्याणक, महिमा का है वंदन।
बार बार करते हम सारे, औघड़दानी वंदन।।
पर्वत कैलाशी में डेरा, भूत प्रेत सँग रहते।
सुरसरि की पावन जलधारा, आप लटों से बहती।।
उमासंग तुम हर पल शोभित, अर्ध्दनारीश कहाते।
हो फक्खड़ तुम, भूत-प्रेत सँग, नित शुभकर्म रचाते।।
परम संत तुम, ज्ञानी, तपसी, नाव पार कर देव।
महाप्रलय ना लाना स्वामी, हे देवों के देव।।
जन्म : २५-०९-१९६१
निवासी : मंडला, (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : एम.ए (इतिहास) (मेरिट होल्डर), एल.एल.बी, पी-एच.डी. (इतिहास)
सम्प्रति : प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष इतिहास/प्रभारी प्राचार्य शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय
प्रकाशित रचनाएं व गतिविधियां : पांच हज़ार से अधिक फुचकर रचनाएं प्रकाशित
प्रसारण : रेडियो, भोपाल दूरदर्शन, ज़ी-स्माइल, ज़ी टी.वी., स्टार टी.वी., ई.टी.वी., सब-टी.वी., साधना चैनल से प्रसारण।
संपादन : ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं/विशेषांकों का सम्पादन। एम.ए.इतिहास की पुस्तकों का लेखन
सम्मान/अलंकरण/ प्रशस्ति पत्र : देश के लगभग सभी राज्यों में ७०० से अधिक सारस्वत सम्मान/ अवार्ड/ अभिनंदन। म.प्र.साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी अवार्ड (५१०००/ रु.)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.