बृजेश आनन्द राय
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
********************
उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम,
एक सभी का नारा
‘हिन्दी’ भारत में जनमन की –
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।सर्व-प्राचीना, संस्कृत-जननी,
भगिनी जिसकी सब भारत भाषा
दर-दर की बोली ‘शिशु-सरल’
निर्मल जिसकी मातृ – अभिलाषा
इन बोली, उपभाषा में
बसता प्राण हमारा
हिन्दी भारत में जनमन की
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।माँ की लोरी, पिता का गान
गिनती, पहाड़ा, अक्षर-ज्ञान
कविता, कहानी और विज्ञान
विकसित-सोच-समझ-अनुमान
मातृभाषा में ही अपने
पलता संस्कार हमारा
हिन्दी भारत में जनमन की
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।अंग्रेजी, फ्रेंच, इटाली, जर्मन
रूसी, चीनी, कोरियाई, बर्मन
हित्ती, ग्रीक, युनानी, रोमन
अल्बानी, तुर्की, फारसी, अर्बन
होंगी बहुत सी भाषाएँ पर
हिन्दी सबसे मधुरा-प्यारा
हिन्दी भारत में जनमन की-
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।ब्रज, बुन्देली, कौरवी, कन्नौजी –
बाँगरू; बघेली, अवधी, छत्तीसगढ़ी
मैथिली, मगही, भोजपुरी; निमाड़ी –
मालवी, मेवाती, मारवाड़ी, ढूँढाड़ी
‘गढ़वाली-कुमायूँनी-पूर्वी-पश्चिमी-
पहाड़ी’ से पहचान हमारा
हिन्दी भारत में जन-मन की-
‘जीवन-शिक्षा-धारा’।।पालि, प्राकृत, अपभ्रंश से
विकसित ब्राह्मी, कुटिल, शारदा,
देवनागरी – लिपित
नवरस, शत-अलंकार,
बहु-छन्द-निमज्जित
मधुराक्षर-संगीत-अनुप्रास-रुचित
‘प्रति-अक्षर-उद्भव-वैज्ञानिक’,
भाषा गर्व हमारा
हिन्दी भारत में जनमन की-
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।सिन्धी, पंजाबी, गुजराती, लहँदा
बंगला, असमी, मराठी, उड़िया
मोड़ी, मड़िपुरी, नेवारी, सिंहली
तुलू , तमिल, मलयालम, कन्नड़-
‘देश की एका हिन्दी है’
हर भारतवंशी ने स्वीकारा
हिन्दी भारत में जनमन की-
‘जीवन – शिक्षा – धारा’।।
परिचय :- बृजेश आनन्द राय
निवासी : जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें….🙏🏻