अंजनी कुमार चतुर्वेदी
निवाड़ी (मध्य प्रदेश)
********************
उज्जवल ज्ञानपुंज हैं शिक्षक,
सबको राह दिखाते।
सारे जग को जीवन जीना,
गुरुवर सदा सिखाते।काला अक्षर भैंस बराबर,
सारी दुनिया कहती।
जो आबादी अभी अशिक्षित,
वो यह पीड़ा सहती।अंधकार को दूर भगा कर,
गुरु प्रकाश करते हैं।
तम से भरे हृदय में हरदम,
गुरु उजास भरते हैं।नीरस मन रसधार बहाकर,
सरस भाव भरते हैं।
बालक की मर्मान्तक पीड़ा,
शिक्षक ही हरते हैं।मोम सदृश्य जो अपने तन को,
हरदम पिघलाते हैं।
स्वयं शिष्य को शिक्षा देकर,
श्रीहरि दिखलाते हैं।दीप ज्योति से जलकर शिक्षक,
तम को दूर भगाते।
सुप्त भाव अंतस में जितने,
गुरु ही उन्हें जगाते।जगत नियंता राम, कृष्ण भी,
गुरु को शीश नवायें।
गुरु की गुरुता करें उच्चतर,
जगतगुरु बन जायें।रहे हिमालय सी ऊँचाई,
सागर सी गहराई।
गुरु विस्तारित नील गगन से,
महिमा प्रभु ने गाई।शिक्षक उर्जित रहें सूर्य से,
जग में करें उजाला।
काला अक्षर भैंस बराबर,
मिटे दाग यह काला।भरे रहें आदर्शों से गुरु,
मिलकर सभी पढ़ायें।
शिक्षित कर मानव समाज को,
ऊँचे शिखर चढ़ायें।भीष्म प्रतिज्ञा कर लें शिक्षक,
काटें सभी बलायें।
दशा- दिशा चाहे जैसी हो,
शिक्षा ज्योति जलायें।चलते जलते रहना साथी,
होंगे दूर अँधेरे।
आयेंगे सबके जीवन में,
खुशियों भरे सवेरे।
परिचय :– अंजनी कुमार चतुर्वेदी
निवासी : निवाड़ी (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : एम.एस.सी एम.एड स्वर्ण पदक प्राप्त
सम्प्रति : वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ निवाड़ी
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.