Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

प्रेम है अनमोल

डॉ. भावना सावलिया
हरमडिया, राजकोट (गुजरात)
********************

छंद मनोरम
२१२२ २१२२

प्रेम है अनमोल न्यारा,
ईश का उपहार प्यारा ।।

प्रीत बिन जीवन अधूरा,
विश्व हो रस सिक्त पूरा ।
प्रेम रस जिसने पिया है ।
धन्य जीवन को किया है ।
नित्य बरसे स्नेह धारा ।
प्रेम है अनमोल न्यारा ।।

पियु सुहाना प्यार ऐसा ।
रस अमिय का सार जैसा ।
चार नैना बात करते ।
प्रीत हिय की दाह हरते ।
साँस में अनुराग सारा ।
प्रेम है अनमोल न्यारा।।

हो हृदय में भाव निर्मल ।
तब पनपता प्रेम हरपल ।
बाग खुशियों का महकता ।
मोर मन का है गहकता ।
प्रीत बिन संसार खारा।
प्रेम है अनमोल न्यारा ।।

प्रिय बहुत मुझको सुहाता ।
प्यार उनका है लुभाता ।
मीत जब-जब बात करता ।
दिव्य झर-झर प्रेम झरता ।
नैन का है मीत तारा ।
प्रेम है अनमोल न्यारा ।।

परिचय :– डॉ. भावना नानजीभाई सावलिया
माता : वनिता बहन नानजीभाई सावलिया
पिता : नानजीभाई टपुभाई सावलिया
जन्म तिथि : ३ अप्रैल १९७३
निवास : हरमडिया, राजकोट सौराष्ट्र (गुजरात)
शिक्षा : एम्.ए, एम्.फील, पीएच. डी, जीएसईटी
सम्प्रति : अध्यापन कार्य, आर्टस कॉलेज मोडासा, जि. अरवल्ली, गुजरात
प्रकाशित रचनाएँ : ४० से अधिक पद्य रचनाएँ प्रकाशित, नेशनल और इंटरनेशनल पत्र-पत्रिकाओं में ३५ से अधिक शोध -पत्र प्रकाशित ।
प्रकाश्य पुस्तकें : “हमसफ़र “स्व रचित कविता संग्रह प्रकाश्य, साहित्यिक बिंदू “ आलोचनात्मक ग्रंथ प्रकाश्य, “महादेवी वर्मा के गद्य साहित्य का तात्विक विवेचन“ पुस्तक प्रकाश्य।
प्रकाशित पुस्तकें : ‘महादेवी वर्मा के समग्र साहित्य में नारी चेतना’ २०१३, ‘कविता सागर ‘ काव्य संग्रह २०१७
अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड :
१.विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा ‘महादेवी वर्मा मेमोरियल अवार्ड’ इन्दौर २०१९
२. अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन ‘विशिष्ट प्रतिभा सम्मान’ भीलवाड़ा राजस्थान २४/२५/दिसम्बर
३.“अग्निशिखा “ साहित्य गौरव सम्मान, मुंबई २४/२५/दिसम्बर २०१९
४. “साहित्य शिरोमणि सम्मान” अन्तरराष्ट्रीय सम्मान वर्धा, ८ मार्च, २०२०
राष्ट्रीय अवार्ड :
१.’साहित्य श्री’ सम्मान नासिक (‘कविता सागर’ काव्य संग्रह को) २०१९
२. ‘महादेवी वर्मा के समग्र साहित्य में नारी चेतना‘ पुस्तक को ‘राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज नेशनल अवार्ड जलगाँव – २०१३
३. गंगा ज्ञानेश्वरी गौरव, जलगांव – २०१५
४. ‘कविता सागर’ काव्य संग्रह को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय अमृतादित्य गोरव अवार्ड, जलगांव २०१८
प्राप्त सम्मान :
(१) ज्ञाति प्रतिभा सम्मान जामनगर, सौराष्ट्र – २०१३
(२) लेखन प्रतिभा सम्मन , जामकंडोरणा ,सौराष्ट्र -२०१४
(३) सारस्वत सम्मान राजकोट, सौराष्ट्र – २०१७
(४) विश्व हिन्दी साहित्यकार मंच द्वारा ‘ मातृभूमि सम्मान ‘- २०१९
(५) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा, शाखा राजस्थान – “तुम आये” शीर्षक कविता प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित -दिनांक : १/९/२०१९
(६) राष्ट्रीय कविता चौपाल कोटा शाखा- राजस्थान- “किताबें”शीर्षक कविता प्रतियोगिता का श्रेष्ठ सृजन सम्मान पुरस्कार से सम्मानित- ८/९/२०१९
(७) हिन्दी साहित्य सेवा मंच द्वारा श्रेष्ठ दोहा सृजन के लिए सम्मान १४/९/२०१९
(८) राष्ट्रीय कविता चौपाल कोटा, शाखा- राजस्थान “ रोजगार” शीर्षक कविता प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित : २२/९/२०१
(९) राष्ट्रीय कविता चौपाल कोटा शाखा-राजस्थान “ परमात्मा “ शीर्षक कविता प्रतियोगिता का श्रेष्ठ सृजन के लिए सम्मान : १३/१०/२०१९
(१०) राष्ट्रीय कविता चौपाल कोटा शाखा राजस्थान –“प्रदूषण” शीर्षक कविता प्रतियोगिता का श्रेष्ठ सृजन पुरस्कार से सम्मानित १०/११/२०१९
(११) अखिल हिन्दी साहित्य सभा नासिक : “कविता सागर” काव्य संग्रह को साहित्य श्री सम्मान :२०१९
(१२) राष्ट्रीय कविता चौपाल कोंटा ‘भाईचारा” शीर्षक कविता प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित :१/१२/२०१९
(१३) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा ‘ हमसफ़र’ शीर्षक कविता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित १५/१२/२०१९
(१४) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा “ओस की बूँदें “शीर्षक कविता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित २९/१२/२०२०
(१५) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा “समय” शीर्षक कविता प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित १२/१/२०२०
(१६) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा “हमारा गणतंत्र” शीर्षक कविता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार २६/१/२०२०
(१७) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा “सहारा”शीर्षक प्रतियोगिता कविता में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित १५/३/२०२०
(१८) राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा “प्रर्थना” शीर्षक कविता प्रतियोगिता में श्रेष्ठ सृजन पुरस्कार से सम्मानित २९/३/२०२०

काव्य मंच :
* राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज साहित्यिक संस्था जलगांव
* हिन्दी साहित्य गंगा महोत्सव जलगांव
* राष्ट्रीय अमृतधारा साहित्य महोत्सव जलगांव
* महादेवी वर्मा स्मृति कवयित्री सम्मेलन इन्दोर
* अखिल हिन्दी साहित्य सम्मेलन नासिक
सेमिनार :
४० से अधिक सेमिनार में शोध-पत्र प्रस्तुत
अन्य क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का विवरण :
(१) अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन खुरजा में सदस्य – २०१०
(२) आकाशवाणी रेडियो राजकोट स्वर भाषा निर्णायक समिति की सदस्य – २०१८
(३) अखिल हिन्दी साहित्य सभा नासिक की सदस्य
(४) अमृतधारा फाउंडेशन जलगाँव की सदस्य
(५) आकाशवाणी रेडियो राजकोट सौराष्ट्र में विभिन्न विषयों पर रेडियो टोक
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें….🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *