डॉ. तेजसिंह किराड़ ‘तेज’
नागपुर (महाराष्ट्र)
********************
मौसम की ये कैसी फिदरत हैं।
कभी बेरूखी तो कभी शिद्दत हैं।
हमें कोई गम नहीं कही पर ना होने का
अकेले ही हर्ष हैं अपनों के बीच रहने का।
समय की रफ्तार में वक्त भी यूं ही ढल जाएगा।
जिंदगी की इबारत में एक नाम और जुड़ जाएगा।
कभी अनजाने हैं हम पास रहते भी इस जहां में।
आज वे शुमार हैं हो गये शब्दों से तीर चलाने में।
देख कर तस्वीर हमारी आज वे शब्द बुन रहें।
कोई शिकवा नहीं हमें शब्दों से कि वे क्या लिख रहें।
चाहत भरी जन्नत में सबको कुछ कहना चाहिए।
ये किस्मत हमारी कि उन्हें तस्वीर समझना चाहिए।
भावों के सागर में शब्दों का ये कैसा जाल हैं।
अनकहें शब्दों से जो कह दें वही उनका हाल हैं।
चांद बता रोशनी से उन्होंने दीदार किया हैं।
ना कहते हुए भी बहुत कुछ शब्दों में इजहार किया हैं।
चेहरें के भावों को पढ़ना सबकी आदत नहीं हैं।
हमें कोई चांद कहे ये किसी कि हिम्मत भी नहीं हैं।
पर जो छिपे जज्बातों को शब्दों में उतार दे कोई।
ऐसे चाहने वालों से हमें शिकवा भी नहीं कोई।
खुले केश और चांद की चमक को हमने समझा हैं।
अध खुले होठों से चमकती दंतपंक्ति को समझा हैं।
बैठने की मोहक अदा ने ये कैसा जादू किया हैं।
जिंदा एक तस्वीर को देख मूर्ति का रूप दिया हैं।
क्या खुब बयां किया शब्दों से हम भी शरमा गये।
कवि के सरल ह्रदय में हम भी यूं ही समां गये।
तन्हाई मिटती नहीं यूं ही बैठने से
वे पल याद आते जो बीत जाते थे ।
कभी हम भी व्यस्त थे जिंदगी दौड़ में
कैसे भूलाएं कि हम भी कहीं जाते थे।आराम कितना सुकून देता हैं सोचते है
दोस्त कितने याद आते हैं हम जानते हैं
यादों का समन्दर हैं किनारा नहीं मिला
भटक गए तूफान में कोई सहारा नही मिला।
देखते हैं जिंदगी हमें कहां ले जाएगी
एक दिन वो सुबह जरूर फिर आएगी
तब ना बम अकेले रहेगें ना कोई तन्हाई होगी।
बस! जुबां पर खुशी भरी एक नई दास्तां होगी।
कुछ नये दोस्त होगें और नई जिंदगी होगी।
फिर ये ना तन्हाई होगी ना कोई शिकायत होगी।
परिचय :- डॉ. तेजसिंह किराड़ ‘तेज’
मूल निवासी : अमझेरा, जिला धार (म.प्र.)
जन्म दिनांक : १२/११/१९६६
शिक्षा : एम.ए.,एमफिल, पीएच.डी
* वरिष्ठ पत्रकार व राजनीति विश्लेषक
* शिक्षाविद्
* भूगोलवेत्ता
* पीएचडी शोध सुपरवाईजर
* कवि, कहानीकार व लेखक
सम्प्रति : (सहायक कुलसचिव ) नागपुर (महाराष्ट्र)
सम्मान : ग्राम गौरव अवार्ड, समाज रत्न सम्मान, समाज भूषण अवार्ड, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, प्रखर प्रवक्ता सम्मान, साहित्य रत्न और साहित्य भूषण सम्मान, यंग ज्याग्राफर्स अवार्ड, क्रांतीकारी लेखक सम्मान, उत्कृष्ट मंच संचालक सम्मान, शब्द अलंकरण सम्मान, सरस्वती मानस सम्मान, उत्कृष्ट समाज सेवक सम्मान आदी सम्मान से सम्मानीत।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें….🙏🏻.